भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष छात्रावास जाने वाले रास्ते में फिर से जलजमाव की स्थिति हो गई है। इस कारण विद्यार्थियों को हॉस्टल आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या का अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। जबकि हॉस्टलों के अधिवासी कई बार मौखिक रूप से विवि प्रशासन, नगर निगम प्रशासन को पत्र दे चुके हैं। जलजमाव के कारण कई तरह की बीमारियां भी पनपती हैं। इसी कारण कई विद्यार्थियों की तबीयत भी बिगड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...