गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कन्हई गांव में बने पीजी में घुसकर चोर लैपटॉप,मोबाइल और स्पीकर चोरी कर लिया गया। पुलिस ने पीजी संचालक की शिकायत पर सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से नालंदा बिहार निवासी पीजी संचालक मृत्युजंय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कन्हई गांव में पीजी का संचालन कर रहे है और उसकी देखरेख भी करते है। एक नवंबर को उनके पीजी से लैपटॉप,मोबाइल,स्पीकर को चोरी किया गया। इसके अलावा पीजी में रह रहे युवकों के कमरे से भी चोर ने एयरपोड्स,स्मार्टवॉच सहित अन्य सामान को चोरी किया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...