नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा। आईटी कंपनी में नौकरी करने वाले विवेक अवस्थी सेक्टर-66 स्थित राजहंस पीजी में रहते हैं। वह बुधवार रात को कमरे का गेट खोलकर सो रहे थे। वह गुरुवार सुबह उठे तो कमरे से लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर और कुछ नगदी गायब थी। फेज-3 थाने की पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौड़ा गांव के दो घरों में चोरी नोएडा। हमीरपुर के मदारपुर गांव निवासी राजकरन सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में किराये पर रहते हैं। बदमाश उनके कमरे से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए। उधर, सेक्टर-22 चौड़ा गांव में ही रहने वाले रविंद्र प्रताप रविवार सुबह सोकर उठे तो कमरे से मोबाइल और लैपटॉप गायब मिला। सेक्टर-24 थाने की पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...