नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित राज होम्स गर्ल्स पीजी में बुधवार सुबह चोर घुस गए। वह पीजी में रहने वाली युवतियों के पांच मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और नकदी चोरी कर ले गए। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जिला बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोनिका सिंह ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को वह पीजी में रहने आई हैं। वह बुधवार सुबह सोकर उठीं तो कमरे में उनका मोबाइल नहीं था। कमरे में साथ रहने वाली हिमांशी से पूछा तो उसने बताया कि उसका भी मोबाइल और लैपटॉप गायब है। वहीं, आकांक्षा त्रिपाठी का मोबाइल, लैपटॉप, अंजली गुप्ता का मोबाइल फोन और दस हजार रुपये, गरिमा सिंह का मोबाइल और आफिस का लैपटॉप भी चोरी मिला। सीसीटीवी चेक कराने पर बाइक सवार दो संदिग्ध आते और जाते हुए दिखाई दिए। आरोप है कि उन्होंने चोरी के बारे में...