रुडकी, जनवरी 11 -- एक पीजी से तीन छात्रों के मोबाइल चोरी हो गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी के समीप एक पीजी है। यहां पर काफी छात्र रहते हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नूरपुर निवासी निखिल ने बताया कि 9 जनवरी की सुबह सभी अपने पीजी में सोए हुए थे। इस दारैरान चोरों ने उसके और उसके दो साथियों के महंगे मोबाइल फोन एवं कुछ सामान चोरी कर लिए। जब वह सोकर उठे तो मोबाइल गायब देख होश उड़ गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो यहां पर एक व्यक्ति उनके पीजी से सामान चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। निखिल ने सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। छात्रों का आरोप है कि पहले भी...