भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर-4 (सत्र : 2023-25) एवं सेमेस्टर-2 (सत्र :2024-26) का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। सेमेस्टर-4 की परीक्षा एक पाली में 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी। जबकि सेमेस्टर-2 की परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी। परीक्षा कार्यक्रम के साथ पीजी के 30 विभागों के लिए परीक्षा केंद्र भी जारी कर दिया गया है। सेमेस्टर-4 के पेपर ईसी-1 की परीक्षा 25 जून, ईसी-2 की 28 जून और जीई-1 की परीक्षा 30 जून को होगी। जबकि सेमेस्टर-2 में पेपर सीसी-5 की परीक्षा 24 जून, पेपर सीसी-6 की 27 जून, पेपर सीसी-7 की एक जुलाई, पेपर सीसी-8 की चार जुलाई, पेपर सीसी-9 की आठ जुलाई और पेपर एईसी-1 की परीक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.