मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में सोमवार 21 जुलाई से पीजी सेमेस्टर-2, शैक्षणिक सत्र-2024-26 की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए दो परीक्षा केन्द्रों क्रमशः जेआरएस कालेज जमालपुर तथा आरडी कालेज शेखपुरा पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त शुरू हुई। पहले दिन सोमवार को पीजी सेमेस्टर-2 के ग्रुप ए तथा बी में शामिल विषयों के तहत सीसी-5 की परीक्षा ली गई। दो पालियों में ली गई परीक्षा में कुल 1346 परीक्षार्थियों में 1316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 30 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा दो परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में ली गई। प्रथम पाली में ग्रुप ए के सीसी -5 से संबंधित विषयों क...