मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-27 (पीजी सेमेस्टर-1) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 165 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने मंगलवार से नामांकन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नामांकन के लिए 12 दिसंबर और रजिस्ट्रेशन के लिए 13 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। तीसरी मेरिट लिस्ट में कला से 141 और विज्ञान से 24 विद्यार्थी- तीसरे मेरिट लिस्ट में कला संकाय में 141 विद्यार्थी तथा विज्ञान संकाय के 24 विद्यार्थी का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी 9 से 12 दिसंबर तक अपने-अपने पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन कराते हुए नामांकन करा सकेंगे। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि 12 दिसंबर तक नामांकन शुल्क ...