मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों में पीजी सेंटर खोलने का प्रस्ताव मंगलवार को तैयार किया गया। पीजी विभागों में दाखिले का बोझ कम करने के लिए कॉलेजों में पीजी सेंटर खोले जा रहे हैं। बिहार विवि जूलॉजी और हिस्ट्री विषयों में दाखिले के लिए भी पीजी सेंटर खोलने पर काम कर रहा है। इसके बाद अन्य विषयों के लिए भी पीजी सेंटर खोला जायेगा। विवि सीतामढ़ी, हाजीपुर, बेतिया, मोतिहारी में पीजी सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...