नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित राजहोम्स पीजी में रहने वाली एक युवती को सिक्योरिटी मांगना भारी पड़ गया। मंगलवार रात संचालिका ने कहासुनी के बाद युवती का हाथ मरोड़ते हुए थप्पड़ जड़ दिया। पीजी के बाहर खड़े दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, रितु और विपिन कुमार सेक्टर-62 में राजहोम्स के नाम से पीजी चलाते हैं। पीजी में युवतियां रहती हैं। पीजी का एक मिनट 13 सेकेंड का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रिसेप्शन के पास संचालिका रितु और दिल्ली की रहने वाली अनामिका दिखाई दे रही हैं। रितु और अनामिका में कहासुनी हो रही है। रितु कहासुनी के बाद अनामिका का...