नोएडा, मई 9 -- नोएडा। दिल्ली के मयूर विहार निवासी पीजी संचालक अक्षितिज बिरमानी बीते वर्ष अगस्त में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस में थे और कैमरे चेक कर रहे थे। इसी दौरान शशि चौहान, टोपज चौहान, मनोज चौहान और पुनीत चौहान वहां पर आ गए। चारों फार्म हाउस पर अपना हक जताया। विरोध करने पर चारों ने अक्षितिज को लाठी और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बरौला गांव से 14 वर्षीय किशोरी लापता नोएडा। बरौला गांव में किराये पर रह रहे व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी चार मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों ने बेटी के अपहरण होने की भी आशंका जताई...