मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वाणिज्य और प्रबंधन विभाग में गुरुवार को पैट 2022 का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। जूलॉजी विभाग में भी पैट के छात्रों का इंडक्शन मीट आयोजित किया गया। कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह कोर्स वर्क आप सभी के लिए वरदान साबित होगा। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के डीन प्रो. सैयद आले मुजतबा ने बताया कि आप सभी नव नामांकित शोध के छात्र हैं। आप में शोध के क्षेत्र में कुछ अलग करने की क्षमता निहित है। जूलॉजी विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. फैय्याज ने की। उन्होंने छात्रों को कोर्स वर्क के बारे में बताया। इस मौके पर प्रो. शिवानंद सिंह, डॉ. निक्की कुमारी, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. ब्रजकिशोर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...