मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी वाणिज्य विभाग में सोमवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए एआई विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर डीन प्रो. सैयर आले मुजतबा ने कहा कि एआई आज बहुत महत्वपूर्ण साधन बन गया है। कॉमर्स में भी इसका बहुत उपयोग है। मंच संचालन डॉ. चौधरी साकेत कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपम ने किया। इस मौके पर डॉ. विनोद बैठा, डॉ. पी. लाल, डॉ. गोविंद कुमार जालान, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. अनीता कुमारी, कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...