भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्वच्छ पर्यावरण सबका अधिकार के संदेश के तहत बुधवार को पीजी राजनीति विभाग में पौधरोपण किया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण की सेहत में सुधार होता है। बेहतर पर्यावरण के लिए 33 प्रतिशत वनक्षेत्र होना चाहिए, जबकि हम इस लक्ष्य से कोसों दूर हैं। ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरेक नागरिक को न केवल पौधरोपण करना चाहिए, बल्कि उसकी संरक्षा का दायित्व भी निभाना चाहिए। इस मौके पर प्रो. वेद व्यास मुनि, डॉ. राणा चंद्र भानु सिंह, विवेक कुमार हिंद, सोमेश आनंद आदि की मौजूदगी रही। वहीं विवि के सीनेट हॉल में एनएसएस के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विवि एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, डॉ. मोबिना व उनके साथ दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया...