फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके बाद 25 अगस्त तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर सीटें ऑफर की जाएंगी। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव तेजपाल ने बताया कि सबसे पहले रिक्त सीटों का आवंटन प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट से रिक्त सीटों और प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय साथ लाने की हिदायत दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...