गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-22 स्थित एक पीजी में 25 वर्षीय युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है, जिसमें एक युवती के साथ लंबी बातचीत और वीडियो कॉल के रिकॉर्ड मिले हैं। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लुहन्ना गांव निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। विशाल पिछले तीन महीनों से गुरुग्राम की मारुति कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब विशाल का रूममेट पीजी पहुंचा, तो उसने विशाल को फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना तुरंत पीजी मालिक को दी गई, जिसने डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य सूचना मिलते ...