मधुबनी, जुलाई 30 -- दरभंगा। लनामिवि में स्नातकोत्तर (पीजी) में सीटों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। सीनेट के निर्णय के आलोक में विवि प्रशासन ने अंगीभूत कॉलेजों से पीजी विषयों में अध्यापन शुरू करने का प्रस्ताव 15 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वर्तमान में विवि अंतर्गत चार जिलों में संचालित कुल 43 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में मात्र 12 कॉलेजों में ही पीजी की पढ़ाई चल रही है। विवि अंतर्गत पीजी में कुल 24 विषयों में वर्तमान में कुल 14 हजार 460 सीटें उपलब्ध हैं। प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने प्रधानाचार्यों को जारी पत्र में 27 जनवरी को आयोजित सीनेट की बैठक में पारित निर्णय का हवाला देते हुए कहा है कि कॉलेज से प्रस्ताव प्राप्त होने पर दो से तीन विषयों (प्रायोगिक विषय को छोड़कर) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इच्छुक कॉलेजों...