मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों एवं 9 पीजी सेंटरों में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के लिए जारी चौथे मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया 24 दिसंबर को समाप्त हो गई। विश्वविद्यालय खुलने के बाद नामांकन की स्थिति को देखते हुए अब ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा चौथे मैरिट लिस्ट में कुल 618 विद्यार्थियों का चयन किया गया था, जिन्हें अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नामांकन के लिए 24 दिसंबर तक का समय दिया गया था। अंतिम तिथि तक कुल 291 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। चौथे मैरिट लिस्ट में कला संकाय से 182, विज्ञान संकाय से 102 तथा वाणिज्य संकाय से 7 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। वहीं, अब तक जारी चारों मैरिट ल...