मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पीजी के शैक्षिक सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। कुलपति के आदेश के बाद पोर्टल खोल दिया गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पोर्टल 10 जनवरी तक खुला रहेगा। इस बार पीजी में नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी। बीआरएबीयू में पिछले शैक्षिक सत्र में 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया गया था। इस सत्र में कई कॉलेजों ने पीजी खोलने के लिए आवेदन दिया है। इनमें अंगीभूत और संबद्ध दोनों कॉलेज हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पीजी की नामांकन समिति की बैठक में सीट बढ़ाने और कॉलेजों में पीजी कोर्स खोलने पर सहमति बन सके। सबसे ज्यादा मांग, हिन्दी, हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, जूलॉजी विषयों के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...