नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-15 के पीजी में बुधवार शाम को कंपनीकर्मी का शव फंदे से लटका मिला। प्राथमिक जांच में उसके खुदकुशी करने का अंदेशा जताया गया है। हालांकि, पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फेज-1 थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार शाम सेक्टर-15 स्थित बारातघर के पास पीजी में युवक के खुदकुशी करने की सूचना मिली। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वहां कमरे में फंदे पर शव लटका मिला। मृतक की पहचान हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय देवांग के रूप में हुई। पीजी में साथ रहने वाले लोगों ने बताया कि वह 24 अप्रैल को ही पीजी में रहने के लिए आया था। देवांग सेक्टर-16 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस का कहना है कि मृतक को मोबाइल जब्त कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास ...