प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित पीजी महिला छात्रावास की असुरक्षित घोषित के बाद उसे गिराने का निर्णय लिया गया है। 48 कमरों के छात्रावास में 24 कमरे विवाहित महिलाओं के हैं। छात्रावास को गिराए जाने पूर्व प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा की ओर से छात्रावास में रहने वाली पीजी छात्राओं को एक सप्ताह में कमरे खाली करने का आदेश दिया गया है। प्राचार्य के अनुसार छात्रावास को गिराने का टेंडर जारी हो चुका है। बरसात का मौसम होने के कारण इस भवन के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। छात्रावास खाली करने के बाद पीजी छात्राएं किराए पर रहेंगी। मेडिकल कॉलेज की ओर से छात्राओं को आवासीय भत्ता भी दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...