आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित नेशनल सेमिनार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीजी भौतिकी विभाग के प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. विनय कुमार मिश्रा को अवध विवि के कुलपति की ओर से इंटरनेशनल बेस्ट सुपरवाइजर अवार्ड 2025 प्रादान किया गया। साथ ही रजत पदक से सम्मानित किया गया। डॉ. मिश्रा के इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र कुमार पालित, डॉ. अमरेन्द्र नारायण, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार यादव, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ. अलीमुल हक, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, मयंक भूषण, मो. मुस्लिम, संयोग कुमार, मो. राशीद इकबाल, शोधार्थी जेपी सिंह व अन्य ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...