हजारीबाग, मई 12 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के पीजी भूगोल विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एजीबीजे बिहार एवं झारखण्ड के भूगोलवेत्ताओं के संघ का स्थापना व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भूगोलवेत्ताओं को कृषि तथा उद्योगों के विकास के लिए भूमि मानचित्र नये रूप से गढ़ने की जरूरत है । मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्याल के प्रोफेसर एआर सिद्दिकी ने कहा कि दोनों राज्य उन राज्यों में शामिल हैं जो भारत के दो भागों में विभाजन करने वाली 82.5 डिग्री पूर्व अंक्षाश के पूर्व में है। जहाँ संसाधन ही संसाधन है पर पिछड़े हुए हैं । कहा रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस जैसे तकनीकी से मानचित्रण का सम्पोषणीय विकास किया जा सकता है । जिससे भारत को 2047 तक एक विकसित देश बन...