बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली। बरेली कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग में परास्नातक छात्र-छात्राओं के लिए पीजी फोरम के संबंध में ‌आवश्यक निर्देश दिए गए। पीजी फोरम की इस दौरान छात्र परिषद का गठन भी किया गया। दिव्यांशी गौतम को अध्यक्ष, सैयद दानिया हसन को उपाध्यक्ष, कल्पना सिंह को सचिव, ‌अविरल गंगवार संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी रिदा फातिमा और आकाश साहू को बनाया गया। जन्तु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिंह, पीजी फोरम के डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार रघुवंशी के अलावा प्रो. राजेंद्र सिंह, प्रो. बीनम सक्सेना, डॉ. सीमा कुदेशिया, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. विवेक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...