भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र में मंगलवार को सेमेस्टर-2 की छात्रा नेहा कुमारी की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गई। इसको लेकर विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी की स्थिति हो गई। तत्काल कक्षा के विद्यार्थी नेहा को लेकर विवि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां बेहतर इंतजाम नहीं होने से एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। विभाग की छात्रा अमिषा वर्मा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, गर्मी और धूप के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी। वहीं छात्र गौतम साहू ने बताया कि पहले छात्रा को विवि स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां सीमित इंतजाम होने से तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। अब उसकी तबीयत ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...