दरभंगा, मार्च 2 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-26) की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी। आठ मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए जिलावार दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 14 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा विषयों के समूह के आधार पर होगी। सभी विषयों को चार समूहों में बांटा गया है। केंद्रों का निर्धारण भी इसी आधार पर किया गया है। प्रथम दिन तीन मार्च को प्रथम पाली में ग्रुप ए व सी तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी व डी के सीसी-01 पत्र की परीक्षा ली जाएगी। चार मार्च की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। पांच मार्च को प्रथम पाली में ग्रुप ए व सी तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी व डी के सीसी-03 पत्र की परीक्षा होगी। इसी प्रकार छह मार्च को सीसी-04 की...