मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में 7923 छात्र सफल रहे हैं। 1127 छात्र फेल कर गये हैं। 12 छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि 23 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे, 3162 छात्र प्रमोटेड हैं और 13 नॉट क्वालिफायड हैं। कुल 12260 छात्रों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद कई छात्रों ने कहा कि उन्हें इंटरनल में फेल कर दिया गया है। कई छात्रों को इंटरनल में तीन और पांच नंबर आये हैं। अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, जूलॉजी जैसे विषयों में ज्यादा छात्र फेल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...