भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई है। अब तक पांच हजार से ज्यादा आवेदनों की बिक्री हुई है। पीजी में 2000 से ज्यादा सीटें हैं। जिस पर नामांकन होना है। अब विभागों में मेधा सूची का प्रकाशन होना है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह ने कहा कि जिस तरह शेड्यूल जारी किया गया है। उसी अनुरूप विभागों को नियम के साथ मेधा सूची और नामांकन की प्रक्रिया करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...