मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में पीजी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 24 नवंबर से होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने शुक्रवार को पीजी दूसरे सेमेस्टर सत्र 2024-26 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा के लिए सभी विषयों को आठ समूहों में बांटा गया है। सभी समूहों में तीन से चार विषय हैं। ग्रुप ए, सी, ई और जी की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और ग्रुप बी, डी, एफ और एच की परीक्षा दोपरह एक से शाम चार बजे तक होगी। पीजी की परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी। प्रैक्टिकल और इंटरनल की परीक्षा तीन से सात जनवरी 2026 तक होगी। उधर, बीआरएबीयू प्रशासन ने बीएचएमएस कोर्स में उन्हीं छात्रों का रजिस्ट्रेशन करेगी, जिन्होंने नीट की परीक्षा पास की है। विवि प्रशासन नीट पास छात्रों के रिजल्ट की भी जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...