हरिद्वार, फरवरी 28 -- हरिद्वार। भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से शनिवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को भारतीय शिक्षा प्रणाली में भारतीय दार्शनिक सिद्धांतों के समावेशन के बारे में जानकारी देंगे। कार्यक्रम निदेशक डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि इस विशेष व्याख्यान में करीब 200 प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं प्रतिभाग़ करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक संध्या त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...