जमशेदपुर, मई 28 -- कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) के सेमेस्टर वन की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 जून से शुरू होने वाले इस परीक्षा में एमए, एमएससी व एमकॉम के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली 10:00 बजे सुबह से 1:00 बजे दोपहर तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। 24 जून को परीक्षा की शुरुआत होने के बाद 7 जुलाई को इसका समापन होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...