बोकारो, नवम्बर 25 -- हरला पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ डी0 आवास संख्या 950 से 22 वर्षीय पीजी की छात्रा नेहा कुमारी का फंदे लटका हुआ शव बरामद किया है। मृतका मूल रूप से जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह निवासी संजीत कुमार नायक की पुत्री है, जो बीटेक की पढ़ाई करने वाले छोटे भाई करण के साथ सेक्टर नौ के उक्त आवास में रहकर इग्नू से पीजी की पढ़ाई कर रही थी। डेढ़ माह पूर्व धनबाद के माइनिंग सेक्टर में जॉब मिलने के बाद उसका भाई धनबाद चला गया। तब से मृतका उक्त आवास में अकेली रहकर पीजी की पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों में लगी हुई थी। सोमवार सुबह जब परिजनों ने फोन पर उससे संपर्क करना चाहा तो वो फोन रिसीव नहीं कर रही थी। आशंका में हरला पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था, तोड़ कर देखा तो तो फंदे से ल...