मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज की पीजी की छात्रा की कॉपी विवि से गायब हो गई है। छात्रा सत्र 2020-22 की है। छात्रा ने पीजी के पेपर सीसी 7 में कम नंबर आने के कारण आरटीआई के तहत कॉपी मांगी थी। कॉपी उसे सॉफ्ट कॉपी के तहत दी गई। कॉपी में देखा गया कि कुछ प्रश्नों में नंबर नहीं जोड़े गये हैं। इसके बाद छात्रा ने मूल कॉपी मांगी। लेकिन मूल कॉपी देने से आरटीआई सेक्शन ने इनकार कर दिया। आरटीआई सेक्शन ने अपने जवाब में कहा कि मूल कॉपी उसके पास मौजूद नहीं है। मूल कॉपी नहीं मिलने से छात्रा के रिजल्ट को ठीक करने में परेशानी हो रही है। यह मामला अब परीक्षा बोर्ड में ले जाने पर विचार किया जा रहा है। रिजल्ट सुधार के लिए छात्रा वर्ष 2023 से परेशान है। उधर, बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा की तारीख बढ़ सकती है। कई...