देवरिया, अगस्त 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। राम गुलाम राय पीजी कॉलेज बनकटा शिव सल्लहपुर में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश्वर शाही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रैली में भाग लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया। तिरंगा रैली ग्राम सभा बनकटा शिव सल्लहपुर के सभी टोलो में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान देशभक्ति के नारे से माहौल गूंज उठा। इसमें डा. अनिल कुमार सिंह, डा. कमलेश मिश्र, डा. राधारमण मिश्र, डा. संदीप कुमार सोनकर, डा.मनमोहन सिंह, डा. राहुल मिश्र, डा. कविता मिश्रा, डा. अब्दुल हमीद, डॉ चंद्रशेखर तिपाठी, अंजली तिवारी, निशु मिश्र एवं छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...