टिहरी, सितम्बर 21 -- डा जयेंद्र सिंह सजवाण को राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में छात्र संघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने छात्र संगठनों के साथ एवं चुनाव कार्य में सम्मिलित कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक की और चुनाव करवाने हेतु सभी को निर्देशित किया। चुनाव आचार संहिता सोमवार से लागू होगी। चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव (छात्रा के लिए आरक्षित), कोषाध्यक्ष (छात्रा के आरक्षित)व विवि प्रतिनिधि पद पर आगामी 27 सितंबर को चुनाव होंगें। इसी दिन परिणाम घोषित कर पदाधिकारियों को शपथ भी ग्रहण करवाई जायेगी। नामांकन पत्रों की बिक्री 22 सितंबर को सुबह 11 से तीन बजे तक होगी। 23 सितंबर को नामांकन पत्र 11 से तीन बजे तक जमा होंगे। नाम वापसी की तिथि 24 सितंबर को 10 से 12 तक होगी। नामांकन पत...