प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर को कराई जाएगी। वहीं प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की भर्ती परीक्षा के लिए 18 व 19 दिसम्बर की तिथि तय की गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया गया। उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 29 व 30 जनवरी को कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी 2022 को आखिरी बार टीईटी 2021 कराई गई थी। अब चार साल बाद टीईटी कराने का फैसला हुआ है। टीजीटी के 3539 पदों पर आवेदन करने वाले 8,68,531 और पीजीटी के 624 पद पर फार्म भरने वाले 4,64,605 अभ्यर्थियों को तीन साल से परीक्षा का इंतजार है। ...