भागलपुर, फरवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक जल्द होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा विभाग को कुलपति प्रो. जवाहर लाल से अनुमति मिलते ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। पीजी विभागों के हेड से पूर्व में शोध प्रबंध मांगा गया था, लेकिन 21 हेड ने समय से शोध प्रबंधन उपलब्ध नहीं कराया था। इस कारण उन्हें शोकॉज किया गया था। इसके बाद सभी ने शोध प्रबंध उपलब्ध करा दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि शोध प्रबंधन उपलब्ध हो गया है। कुलपति से अनुमति के पश्चात पीजीआरसी की बैठक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...