लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई के सीवीटीएस विभाग में ऑपरेशन थियेटर की संख्या तीन से बढ़कर पांच होगी। दो नए ऑपरेशन थियेटर में काम चल रहा है। विभाग 11 नए डॉक्टर भर्ती करेगा। जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा। इससे बाईपास सर्जरी समेत दूसरे ऑपरेशन वाले रोगियों का इंतजार कम होगा। पीजीआई के सीवीटीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में 60 बेड और 30 आईसीयू बेड पर रोगियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ओपीडी में रोज करीब 200 मरीज आते हैं। विभाग में हफ्ते में औसतन पांच 25 ऑपरेशन किये जा रहे हैं। रोगियों के अधिक दबाव की वजह से तीन से छह माह की वेटिंग रहती है। डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि विभाग में अभी पांच डॉक्टर तैनात हैं। 11 डॉक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जल्द ही इसका विज्ञापन निकाला जाएगा...