लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शासन ने मंगलवार को पीजीआई में गंभीर और दुर्लभ रोगियों के लिये उपचार के लिये क्वार्टरनरी स्वास्थ्य (चतुर्थक स्वास्थ्य-देखभाल) केन्द्र को मंजूरी दे दी है। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में आयोजित पीजीआई की 103 वीं शासी निकाय की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। श्री गोयल ने कहा कि यूपी देश का पहला व्यापक क्वार्टरनरी हेल्थकेयर इकोसिस्टम विकसित करने वाला राज्य बनेगा। प्रदेश सरकार ने सोमवार को अनुपूरक बजट में इस अत्याधुनिक केन्द्र की स्थापना के लिये 120 करोड़ दिए थे। उपचार में एआई की उपयोगिता बढ़ेगी मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बताया कि शासी निकाय ने संस्थान में विशिष्ट अग्निशमन सेवाएं मुहैया कराने के लिये फायर सेफ्टी संवर्ग के गठन और नर्सिंग संकाय सदस्यों के लिए क्लिनिकल रिसर्च अलाउंस के प्रस्ताव को भ...