लखनऊ, जून 24 -- पीजीआई के ट्रामा सेंटर में सोमवार को हेल्थ एटीएम लगाया गया। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर,ईसीजी, ऑक्सीजन लेवल समेत 20 तरह की जांच की रिपोर्ट कुछ ही मिनट में मिल जाएगी। संस्थान निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमान, संकाय अध्यक्ष डॉ. शालीन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन व ट्रामा प्रभारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव व लखनऊ स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक एके सिंह ने उदघाटन किया। पीजीआई निदेशक ने बताया कि हेल्थ एटीम लखनऊ स्मार्ट सिटी की ओर से लगाया गया है। इसका फायदा रोगी, तीमारदार व आसपास के लोगों को मिलेगा। यह प्रणाली टेलीमेडिसिन और ई-प्रिस्क्रिप्शन सुविधाओं से भी जुड़ी हुई हैं। लोग मामूली दिक्कत होने पर विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा मिलेगी। पीजीआई में खुला पराग का बूथ पीजीआई के मैरेड रेजिडेंशियल एकॉमोडेशन पीजी कॉम्पलेक्स के प्रवेश...