लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग ने वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित न्यूरोट्रॉमा पुरस्कार जीता है। संस्थान के न्यूरो सर्जन डॉ. कमलेश सिंह भैसोरा और डॉ. वेद प्रकाश मौर्या ने इस पुरस्कार के लिए संस्थान की न्यूरोट्रॉमा सेवाओं का प्रतिनिधित्व किया। सम्मेलन में न्यूरो सर्जरी विभाग की रेजिडेंट डॉ. सृष्टि और डॉ. रूपाली ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार जीता। इस वर्ष न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन आठ से 10 अगस्त तक गोवा में आयोजित हुआ। इस पुरस्कार के लिये देश भर के करीब एक दर्जन प्रमुख संस्थानों ने नामांकन किया था। स्कूली बच्चों के लिए सिर की चोट, सड़क सुरक्षा और सुरक्षित छज्जा-सुरक्षित बच्चा अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने वाले आउटरीच कार्यक्रम की सराहना की गई। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमा...