लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान में तीन दिन लगातार ओपीडी, सामान्य ऑपरेशन थियेटर और जांच की सुविधा बंद रहेगी। जबकि इन संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं रोजाना की तरह 24 घंटे सुचारू रूप से चलेंगी। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, शनिवार को जष्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। अगले दिन रविवार है। अब सीधे सोमवार को ओपीडी समेत अन्य सेवाएं शुरू होंगी। वहीं बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु समेत दूसरे सरकारी सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस पर ओपीडी बंद रहेगी। जबकि जन्माष्टी वाले दिन शनिवार को ओपीडी दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...