दरभंगा, अक्टूबर 5 -- जाले। जाले विधानसभा क्षेत्र के निस्ता में जन सुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हुआ। सम्मेलन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के संदेश, संकल्प एवं अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जाले की दावेदार आमना खातून ने कहा कि सूबे में जन सुराज की सरकार बननी तय है। जन सुराज की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में ही रोजगार का सृजन होगा। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त बिहार होगा। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष आमिर हैदर, मो. खालिद, रंजीत शर्मा आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...