बगहा, मार्च 2 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 5 मार्च को लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल में आम सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरीय नेता अनिल कुमार सिंह, राजकिशोर चौधरी, संतोष चौधरी, स्मिता चौरसिया, अभिजय सिंह, सचिंद्र कुमार पांडे ने बताया कि प्रशांत किशोर की आम सभा ऐतिहासिक होगी। जहां वे आगामी विधानसभा चुनाव की शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर गांधी और बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने वाले, जनता के बीच बेबाकी से अपनी बात रखने वाले युवा है। जिन्होंने देश में बिहारियों को गौरवान्वित किया है। यह चुनावी वर्ष है। साथ ही बिहार के स्वर्णिम इतिहास को पुनस्र्थापित करने का भी यह मौका है। आम सभा के बाद वे देवराज में इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। तदुपरांत रात्रि में बुद्धिजीवी वर्ग ...