अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। बदलते मौसम के कारण बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीजों को देखते हुए मलखान सिंह जिला अस्पताल में पीकू (पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड की व्यवस्थाएं मजबूत की गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की है, ताकि भर्ती बच्चों को समय पर और उचित उपचार मिल सके। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि वार्ड में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बेड भी लगाए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में बुखार, खांसी-जुकाम और प्लेटलेट्स घटने की शिकायत के साथ बच्चों के भर्ती होने की संख्या बढ़ी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...