रामगढ़, जुलाई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। पर्यावरण जन कल्याण मिशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को गिद्दी ए पीओ से मिलकर कॉलोनी की समस्याओं ने अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला नेत्रियों ने गिद्दी पीओ से कॉलोनी में बिजली, पानी, सड़क और गंदगी के बारे में अवगत कराकर इसे दूर करने मांग किया। जिसके बाद गिद्दी ए परियोजना पदाधिकारी ने उक्त समस्या के समधान कराने का आश्वासन दिया। पीओ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वीणा सिन्हा, बलबिंद्र कौर, मुन्नी सिंह, बबीता देवी शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...