कौशाम्बी, मई 18 -- आम आदमी पार्टी ने शनिवार को केंद्र सरकार की कश्मीर नीति और सेना की महिला अधिकारी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंझनपुर चौराहे पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीओके को नजर अंदाज कर पूरे देश को धोखा दिया है। यह सेना और देश की जनता का अपमान है जिसे अब भारत सहन नहीं करेगा। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है वह भारत का अभिन्न अंग है। उसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि देश के हर नागरिक और सैनिक की मांग है। धरने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैनर लेकर नारेबाज़ी किया कि देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, पीओके भारत का है, सेना का सम्मान हो जैसे नारों से वाताव...