शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय घटुई के मर्जर के विरोध में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मर्जर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीईओ निगोही रमेश पंकज ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किए बिना सिर्फ पत्रावली के आधार पर मर्जर कर दिया। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में 48 और 2025-26 में अब तक 60 बच्चे प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जबकि 10 और बच्चों का प्रवेश शेष है। ग्रामीणों ने कहा कि इनायतपुर विद्यालय दो किलोमीटर दूर है, जहां तक बच्चों को झाड़ियों और जंगली रास्तों से होकर जाना पड़ेगा। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। साथ ही इनायतपुर विद्यालय में न बिजली है, न खेल मैदान और न पर्याप्त शौचालय। ग्रामीणों ने कहा कि घटुई विद्यालय में पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है, इ...