गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। जीएमएस मैदान में चल रहे शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट में बुधवार को पीएस क्रिकेट अकादमी और वसुंधरा रेंजर्स क्लब के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में पीएस अकादमी की टीम 71 रन से विजेता बनी। पीएस अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। निखिल पांडेय ने 97 और आयुष कुमार ने 53 रन बनाए। दूसरी टीम से शिवम और अयान त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वसुंधरा रेंजर्स की टीम 31.3 ओवर में 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से अंश ने 51 और अयान ने 31 रन का योगदान दिया। पीएस अकादमी से गेंदबाजी में निर्वाण ने पांच और शिवांश राजपूत ने दो विकेट लिए। निखिल पांडेय मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...