गाज़ियाबाद, जून 19 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। वैशाली स्थित पीएसी 41वीं वाहिनी में गुरुवार से अंतरवाहिनी कंप्यूटर प्रतियोगिता शुरू हुई। पीएसी 47वीं वाहिनी की सेनानायक चारू निगम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 41वीं वाहिनी के सेनानायक डॉ. दिनेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में मुरादाबाद जोन की सभी 14 टीम हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन लिखित परीक्षा हुई। शुक्रवार को प्रयोगात्मक और शनिवार को प्रोग्रामिंग आधारित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद विजेता को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...